Trump का बड़ा दावा: India रूस-चीन के साथ? US-India Trade Relations में बढ़ा Suspense

American court में चल रही hearing और India पर 50% tariff लगाने का मामला अब और गर्म हो गया है। Donald Trump ने इसे लेकर सीधा धमाका कर दिया है, जिससे global trade tension और बढ़ गई है। सवाल यही है कि क्या ये सिर्फ election strategy है या वाकई US-India trade relations में बड़ा बदलाव आने वाला है? असली game अभी भी suspense में है।

Admin

9/5/2025

America के former president Donald Trump ने एक बार फिर political हलचल मचा दी है। Truth Social पर लिखे अपने ताज़ा पोस्ट में उन्होंने कहा – “ऐसा लगता है कि हमने India और Russia को China के हाथों खो दिया है। उम्मीद है उनका future अच्छा होगा।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब Trump India पर लगाए गए 50% tariffs को लेकर पहले से ही controversy में हैं और मामला Supreme Court तक पहुंच गया है। अब बड़ा सवाल यह है कि India-China-Russia equation बदल रहा है या यह सिर्फ Trump की political strategy है?

क्यों भड़के Trump?
  • Trump का आरोप है कि India Russia से cheap oil खरीदकर global market में बेच रहा है, जिससे Putin को Ukraine war लड़ने में मदद मिल रही है।

  • इसी वजह से उन्होंने 25% extra tariff लगाकर इसे 50% तक पहुंचा दिया।

  • उनका कहना है कि यह कदम “Ukraine war को रोकने के लिए necessary था।”

    लेकिन reports के मुताबिक अब India ने zero tariff offer किया है। फिर Trump क्यों कह रहे हैं – “It’s too late now”?

Court से लेकर Radio Show तक Trump की बयानबाजी
  • Trump ने US Supreme Court में दलील दी कि अगर India पर tariff नहीं लगाए जाते तो US economy को बड़ा नुकसान होता।

  • वहीं, small business lawyers का कहना है कि ये tariffs American businesses को ही hurt कर रहे हैं।

  • Appeal Court पहले ही कह चुकी है कि Trump के पास unlimited tariff लगाने का authority नहीं है।
    अब मामला Supreme Court में है और सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि फैसला किसके हक में होगा – Trump’s trade policy या US small businesses की plea?

India की silence, पर hidden strategy?
Indian Ministry of External Affairs ने Trump के इस पूरे बयान पर कोई भी reaction देने से इनकार कर दिया। चुप्पी बरकरार है, लेकिन क्या India चुप रहकर कोई bigger diplomatic strategy खेल रहा है?

REAL SUSPENSE
  • Trump का कहना है कि India अब 0% tariff करने को तैयार है।

  • फिर भी वे insist क्यों कर रहे हैं कि “It’s too late”?

  • क्या यह सिर्फ election politics है या वाकई US-India relations में बड़ी दरार आ रही है?

  • और सबसे बड़ा सवाल – क्या India वाकई Russia-China के orbit की तरफ जा रहा है?