मदन राठौड़ का हमला: गोविंद सिंह डोटासरा पर “अच्छा नेता बिगड़ गया” का आरोप, पार्टी में विभाजन की चेतावनी
मदन राठौड़ ने गोविंद सिंह डोटासरा पर हमला बोला—कहा, कभी उभरते हुए नेता अब बिगड़ गए हैं। राजेन्द्र पारीक के सार्वजनिक अपमान और विपक्ष में असफल भूमिका को लेकर राठौड़ ने चेतावनी दी कि संगठन अब एक नहीं रहेगा। पार्टी में अब बिखराव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका जताई जा रही है।
स्वर्ण खबर डेस्क
9/5/2025


जयपुर: बीजेपी के वरिष्ठ नेता मदन राठौड़ ने आज गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा हमला किया, कहा कि जो नेता कभी उभरता हुआ माना जाता था, वह अब अपने व्यक्तित्व को नष्ट करने की दिशा में कई आत्मघाती कदम उठा रहा है।
राठौड़ ने बताया कि उन्होंने विधानसभा में डोटासरा के साथ काम किया है और उन्हें हमेशा एक प्रतिभाशाली युवा नेता माना। लेकिन अब वह विपक्ष में अपनी भूमिका निभाने में असफल हो गए हैं और उनके शब्द चयन में भी गंभीर गिरावट आ गई है।
उन्होंने कहा, “आसन पर आक्रमक होने के बाद सदन में नहीं गए और अब अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कर रहे हैं।”
मदन राठौड़ ने खासकर राजेन्द्र पारीक के सार्वजनिक अपमान पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि डोटासरा को पार्टी फोरम या निजी स्तर पर ही बात करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने सार्वजनिक रूप से पारीक की निंदा की। राठौड़ ने इसे अशोक गहलोत और सचिन पायलट के विवाद से तुलना करते हुए कहा कि जैसे पायलट ने मन में ठेस महसूस की, वैसे ही पारीक के मन में भी अपमान की भावना रहेगी।
राठौड़ ने चेतावनी दी कि इस तरह के कदमों से संगठन अब बिखरने की कगार पर है। उन्होंने कहा, “डोटासरा को समझना होगा कि सार्वजनिक रूप से वरिष्ठ नेताओं को अपमानित करना संगठन के लिए खतरा है और इससे एकता टूट रही है।”
मदन राठौड़ की यह टिप्पणी डोटासरा के नेतृत्व और पार्टी की एकता पर सवाल उठाती है, और इसे राजनीतिक हलकों में भारी सस्पेंस के रूप में देखा जा रहा है।