शरद नवरात्रि महोत्सव का आगाज : स्वर्ण दुर्गा माता के दरबार में सजेंगी झांकियाँ, होगी महाआरती

साऊथ इंडियन पैटर्न पर होती है माता की पूजा, गर्भगृह की 21 परिक्रमा और श्रीयंत्र पूजा का है विशेष महत्व

टोंक। शहर के कोटा रोड बाईपास स्थित श्री स्वर्ण दुर्गा कैलाशपति मंदिर में शरद नवरात्रि दक्षिण भारतीय पद्धति के अनुसार मनाया जाएगा। नवरात्रि कार्यक्रम सोमवार, 22 सितंबर से शुरू होकर विजयादशमी गुरुवार, 2 अक्टूबर तक चलेगा। मंदिर पुजारी ने बताया कि प्रतिपदा को नवरात्रि घट स्थापना अभिजीत मुहूर्त में प्रातः 11 बजकर 55 मिनट पर होगी। नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन माता के विभिन्न रूपों का भव्य अलंकरण किया जाएगा। बता दें कि नवरात्रि इस बार दो तीज होने कारण 11 दिन की रहेगी। 11 दिनों तक माता का प्रतिदिन भिन्न स्वरूप में प्रातः 6 बजे से रात्रि 9:30 तक दर्शन होगा। नवरात्रि में माता जी की आरती प्रातः 7:30 बजे और संध्याकाल की महाआरती: 7:15 बजे की जाएगी।

नवरात्रि में माता के रूपों का अलंकरण

22 सितंबर 2025 सोमवार प्रतिपदा श्री शैलपुत्री अलंकार
23 सितंबर 2025 मंगलवार द्वितीया श्री वैष्णोदेवी अलंकार
24 सितंबर 2025 बुधवार तृतीया श्री अन्नपूर्णा अलंकार
25 सितंबर 2025 गुरुवार तृतीया श्री महिषासुर मर्दनी अलंकार
26 सितंबर 2025 शुक्रवार चतुर्थी श्री वनदुर्गा अलंकार
27 सितंबर 2025 शनिवार पंचमी श्री त्रिपुरा सुन्दरी अलंकार
28 सितंबर 2025 रविवार षष्ठी श्री मीनाक्षी अलंकार
29 सितंबर 2025 सोमवार सप्तमी श्री महाकाली अलंकार
30 अक्टूबर 2025 मंगलवार अष्टमी श्री महालक्ष्मी अलंकार
01 अक्टूबर 2025 बुधवार नवमी श्री महासरस्वती अलंकार
02 अक्टूबर 2025 गुरुवार दशमी श्री विजयदुर्गा अलंकार

21 फीट का श्रीयंत्र युक्त शिखर

स्वर्ण दुर्गा माता जी के गर्भगृह पर 21 फीट ऊँचा श्री यंत्र युक्त शिखर है। श्रीयंत्र युक्त शिखर मंदिर की भव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रमुख आकर्षण है। यह शिखर देवी माँ की शक्ति का प्रतीक है जो कि भक्तों के लिए सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद का केन्द्र भी है। मंदिर पुजारी बताते है कि शृद्धा और विश्वास के साथ माता जी के गर्भगृह की 21 परिक्रमा करने से शृद्धालु मनवांछित फल की प्राप्ति करते है। मंदिर में आने वाले सभी श्रृद्धालुओं की वैदिक मंत्रोचारण के साथ कुमकुम अर्चना कराई जाती है, जिससे मानसिक शांति, संकल्पों की सिद्धि और माता के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है।