MP के कई जिलों में बारिश का कहर: मकान ढहे, नदियां उफान पर, स्कूल बंद

मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश ने कहर मचा दिया है। अम्मार नगर में तीन मंजिला मकान ढह गया, नदियां उफान पर हैं, और सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है, स्कूल बंद और बचाव कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। पूरा प्रदेश खतरे के घेरे में है, और पानी लगातार बढ़ता जा रहा है।

स्वर्ण खबर डेस्क

9/5/2025

इंदौर सहित मध्यप्रदेश के कई जिलों में लगातार दो दिन से हो रही भारी बारिश ने जन-जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। शुक्रवार को अम्मार नगर, खजराना में नाले के किनारे बना तीन मंजिला मकान ढह गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर Viral हो गया है। वीडियो में मकान गिरने के बाद बच्चों और महिलाओं की चीखें सुनाई दे रही हैं। मकान गिरने के बाद कॉलोनी के कई मकानों में भी पानी घुस गया।

बारिश के चलते इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और धार में शनिवार को स्कूल और आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित किया गया है। पश्चिमी और उत्तरी मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। उज्जैन में सवा दो इंच और इंदौर में डेढ़ इंच पानी गिरा, जबकि शिवपुरी में 1 इंच बारिश दर्ज की गई।

बारिश की वजह से नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे हादसों की खबरें भी सामने आ रही हैं। राजगढ़ के सारंगपुर में कालीसिंध नदी के पुल से एक कार नीचे गिर गई। कार में बीजेपी नेता महेश सोनी के बेटे विशाल सोनी (26) सवार थे। रेस्क्यू टीम उन्हें तलाश रही है। उज्जैन के खाचरोद में भी पुलिया पार करते समय एक कार बागेड़ी नदी में बह गई, लेकिन ग्रामीणों ने चालक को सुरक्षित बचा लिया।

श्योपुर में कूनो नदी उफान पर है। दिमरछा गांव की एक महिला को डिलीवरी के लिए पुलिस की मदद से नाव से अस्पताल पहुंचाया गया। नीमच जिले में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की गाड़ी तेज बहाव में फंस गई, जिसे स्थानीय लोगों ने बचाया। इटारसी की सुखतवा नदी में गुरुवार को नहाने गए दादा-पोते के शव शुक्रवार दोपहर मिले।

ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खोलने से नर्मदा का जलस्तर बढ़कर 143.500 मीटर पर पहुंच गया, जो सामान्य स्तर से 3.5 मीटर अधिक है। अहिल्या किले के अहिल्या घाट की सीढ़ियों तक पानी पहुँच गया, और मंदिर परिसर जलमग्न हो गया।

रतलाम में शुक्रवार शाम दो घंटे तक हुई तेज बारिश ने शहर में जल जमाव की स्थिति पैदा कर दी। रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म डूब गया, जिससे ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ।

मध्यप्रदेश के 36 से अधिक जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई। छतरपुर के नौगांव में सबसे ज्यादा 3.2 इंच, रतलाम में 2.2 इंच और जबलपुर में 1.2 इंच बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण भोपाल, इंदौर, उज्जैन, खंडवा, उमरिया, दतिया, सागर, सिवनी, रीवा, सतना, नर्मदापुरम, ग्वालियर, दमोह, शिवपुरी, मंडला, पचमढ़ी और अन्य जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर जिले के सभी स्कूलों में शनिवार को अवकाश की घोषणा की है। धार जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने बचाव कार्यों को तेज कर दिया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

बारिश की इस भयंकर स्थिति ने मध्यप्रदेश के पश्चिम और उत्तर क्षेत्र को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है, जहां नदियां उफान पर हैं और लोग अपने घरों और जीवन को लेकर डर के साए में हैं।