IPL Ticket Price Hike: GST बढ़कर 40% – Fans Shocked, लेकिन Cinema, Hotel और Gym होंगे सस्ते
IPL फैंस के लिए बुरी खबर, आम जनता के लिए राहत! GST Council की 56वीं बैठक ने लिया चौंकाने वाला फैसला – IPL टिकटों पर GST बढ़ाकर 28% से 40% कर दिया गया। अब स्टेडियम में मैच देखना और महंगा होगा। लेकिन क्या सिर्फ क्रिकेट ही महंगा होगा? Cinema tickets, Hotels, Gym, Salon और Insurance पर टैक्स घटाया गया है, जिससे आम लोगों को राहत मिलेगी। इस नए GST बदलाव का असली असर किस पर पड़ेगा – Fans, Travelers या Daily Service Users? जानिए पूरा सच!
Admin


भारत में GST (Goods and Services Tax) को लेकर बड़ा अपडेट आया है। GST Council की 56वीं बैठक में Finance Minister निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि अब IPL Ticket पर GST 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। इसका मतलब है कि IPL मैच देखना अब एक luxury activity माना जाएगा, जैसे casinos और tobacco products।
IPL Tickets होंगे महंगे
अगर IPL Ticket की base price ₹1000 है, तो पहले 28% GST के साथ यह ₹1280 में मिलती थी।
अब 40% GST लगने से वही टिकट ₹1400 की होगी।
यानी हर टिकट पर लगभग ₹120 का extra बोझ।
इसी तरह ₹2000 की Ticket पहले ₹2560 पड़ती थी, लेकिन अब ₹2800 की होगी।
Fans के लिए ये बड़ा झटका है, क्योंकि IPL पहले ही premium entertainment माना जाता है और अब ये और महंगा हो गया है।
Cinema Tickets पर राहत
Cinema lovers के लिए good news भी है।
₹100 तक की Ticket पर GST अब सिर्फ 5% होगा (पहले 12% था)।
यानी ₹80 की Ticket अब ₹84 पड़ेगी, पहले ₹89.60 होती थी।
लेकिन ₹100 से ज्यादा वाली Ticket पर 18% GST ही लागू रहेगा।
Hotel Stay अब होगा सस्ता
अगर आप travel या hotel booking करते हैं तो ये राहत आपके काम की है।
₹7500 या उससे कम daily rent वाले Hotel rooms पर GST घटाकर 5% कर दिया गया है।
उदाहरण: ₹5000 का Room पहले टैक्स मिलाकर ₹5600 में मिलता था, अब सिर्फ ₹5250 पड़ेगा।
Gym और Salon सेवाएं भी होंगी सस्ती
Fitness और beauty services भी अब सस्ती हो जाएंगी।
पहले 18% GST लगता था, अब सिर्फ 5% लगेगा।
यानी ₹1000 की Gym membership पर पहले ₹180 टैक्स देना पड़ता था, अब सिर्फ ₹50 देना होगा।
Insurance पर भी Tax हटा
Life insurance (term plan, ULIP) और health insurance पर अब GST पूरी तरह से खत्म।
₹10,000 के premium पर पहले ₹1800 extra लगता था, अब ये पूरी बचत होगी।
Construction और Delivery Services
Affordable housing (PMAY projects) पर GST 12% से घटकर 5%।
Grocery/food delivery जैसी local services पर भी अब सिर्फ 5% GST लगेगा।