भोपाल में सनसनी: नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप के बाद युवक ने की सुसाइड
Bhopal में एक 21-साल के युवक ने Suicide कर लिया। उस पर पड़ोसी महिला ने Minor Daughter को Bad Touch करने का आरोप लगाकर Police Complaint दर्ज कराई थी। राजीनामा होने के कुछ घंटे बाद युवक ने फांसी लगा ली। Incident ने शहर में सनसनी फैला दी है। पढ़िए पूरी कहानी...
स्वर्ण खबर डेस्क
9/6/2025


भोपाल। शहर के अशोका गार्डन इलाके में गुरुवार रात एक युवक की सुसाइड से सनसनी फैल गई। 21 वर्षीय निखिल अग्रवाल पर पड़ोसी महिला ने अपनी नाबालिग बेटी से ‘बैड टच’ का आरोप लगाया था। पुलिस शिकायत और कुछ ही घंटों की थाने की उठा-पटक के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी।
निखिल पेशे से ऑटो चालक था और करीब एक साल पहले उसने लव मैरिज की थी। शादी के बाद से वह पत्नी संग अशोका गार्डन की एक बिल्डिंग में किराए से रह रहा था। परिजनों का कहना है कि जिस महिला ने आरोप लगाए, उसका निखिल और उसकी पत्नी से पहले भी विवाद हो चुका था। दरअसल, एक बार महिला ने झगड़े के दौरान निखिल की पत्नी को अपशब्द कहे थे, जिसके बाद निखिल ने महिला और उसके पति से मारपीट कर दी थी। यह रंजिश लगातार बनी हुई थी।
घटना वाली रात महिला अपनी बेटी के साथ महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने निखिल को घर से हिरासत में लिया और थाने लाया गया। कुछ घंटों बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया, लेकिन थाने से लौटने के बाद हालात और बिगड़ गए। बताया जा रहा है कि महिला और उसके पति ने निखिल को अपने कमरे में बुलाकर बातचीत की, जिसके बाद निखिल चुपचाप अपने कमरे में गया और फांसी लगा ली।
इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। निखिल के भाई नीलेश का कहना है कि भाई झूठे आरोपों से टूट गया था और मानसिक दबाव झेल नहीं पाया। वहीं, परिजनों ने यह भी बताया कि निखिल ने आत्महत्या से कुछ समय पहले मकान मालिक से फोन पर बातचीत की थी। इस बातचीत का ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहा है कि महिला उस पर गलत आरोप लगा रही है। उसने माना कि विवाद में मारपीट जरूर हुई थी, लेकिन नाबालिग लड़की को छूने का आरोप पूरी तरह झूठा है।
अशोका गार्डन थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल परिजनों के विस्तृत बयान दर्ज नहीं किए गए हैं। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।